समगोत्र विवाह और मृत्यु भोज पर लगाएंगे प्रतिबंध
जिले के गांव लाढ़ौत में रविवार को सर्वखाप पंचायत हुई, जिसमें सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगाें को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। समगौत्र विवाह, मृत्यु भोज से लेकर मोबाइल फोन पर निमंत्रण देने की परम्परा के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया गया। देशवाल खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुई पंचायत की अध्यक्षता संजय देशवाल ने की।
सर्व खाप पंचायत में हरदीप सिंह प्रधान 84 खाप, सूबेदार इंद्र सिंह प्रधान सतरोल खाप, अशोक मलिक गढ़वाला खाप, कैप्टन चांदीराम, बलदेव देशवाल, सूबे सिंह समैण, प्रवक्ता सर्व खाप पंचायत, प्रधान ओमप्रकाश नांदल व सत्यदेव ढाका ने अपने विचार रखें। वक्ताओं ने समाज में फैलते नशा के विरोध में जागरूकता अभियान चलाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बढ़ावा देने, जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर, समगोत्र विवाह परंपरा, मृत्यु भोज, दहेज प्रथा को खत्म करने और खापों के अंदर एक-एक व्यक्ति के पास जाने की जगह फोन पर ही सूचना देने पर जोर दिया गया। इस आयोजन में देशवाल शहीद एवं शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी देशवाल गोत्र के लोगों का सम्मान किया गया। सभी खाप प्रतिनिधियों को शाल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। देशवाल खाप के दिलबाग सिंह, उमेद सिंह, बलबीर आदि ने पंचायत सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
देशवाल खाप ने एएसआई राकेश को किया सम्मानित
देशवाल खाप ने सराहनीय कार्यों के लिए हरियाणा पुलिस के एएसआई राकेश उर्फ राकू को सम्मानित किया है। राकेश कुमार इस समय दादरी में सीआईए स्टाफ में कार्यरत हैं। वह रोेहतक में कई फ रार आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाने पर सम्मानित हो चुके हैं। देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल ने इस मौके पर कहा कि बहादुरी का काम करने वाले जवानों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।