प्रेम और भाईचारे से समाज होगा मजबूत
राहगीरी जैसे कार्यक्रमों से समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। इसी भावना के साथ चलते रहें तो देश व समाज का विकास किया जा सकता है। यह कहना है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का। वे रविवार को जिला प्रशासन और चौबीसी परिवार द्वारा रेलवे रोड पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गुप्ता ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस बार राहगीरी की थीम फाल्गुन, जनगणना 2021 और अंगदान जागरूकता पर आधारित है। इस दौरान उन्होंने चौबीसी परिवार को 11 लाख रुपये अनुदान देेन की घोषणा की।
लोगों के सहयोग से शहर को बनाया स्वच्छ : ग्रोवर
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोगों के सहयोग से सरकार ने पांच सालों में शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया है। इसे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान मिला। पीजीआई और सामान्य अस्पताल ने भी इस क्षेत्र में पहचान बनाई। मेहमान नवाजी के मामले में भी रोहतक के लोगों का कोई मुकाबला नहीं है। ग्रोवर ने कार्यक्रम में आने के लिए अध्यक्ष गुप्ता का आभार जताया।
लोग शपथ लें कि होली सौहार्द पूर्वक मनाएंगे : डीसी
डीसी आरएस वर्मा ने लोगों से कहा कि वे शपथ लें कि होली पूरे सौहार्द से मनाएंगे। यह भी शपथ लें कि किसी की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनगणना 2021 के लिए आने वाले कर्मचारियों को सही आंकड़े उपलब्ध करवाएं। क्योंकि उन्हीं के आधार पर योजनाएं तैयार होंगी। मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि राहगीरी के माध्यम से देश व समाज की संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है। विस अध्यक्ष गुप्ता और पूर्व मंत्री ग्रोवर ने रस्साकशी समेत कई गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला भाजपा प्रधान अजय बंसल, एडीसी महेंद्र पाल, एसडीएम राकेश सैनी भी मौजूद थे।
ड्रोन से बरसाए गए फूल
राहगीरी में आए मेहमानों और लोगों पर ड्रोन से फूल बरसाए गए। पूरी रेलवे रोड को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। छोटे बच्चों के लिए मिक्की माउस और सिमट चुके परंपरागत खेलों की व्यवस्था की गई थी, ताकि उन्हें पता लगे कि पहले कैसे छोटे बच्चे अपना मनोरंजन करते थे। किस तरह इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स से दूरी बनाई जा सकती है।