संगठन चुनाव को लेकर सुभाष बराला बोले- 29 फरवरी, एक मार्च को लेंगे रायशुमारी
रोहतक। पार्टी का संगठनात्मक चुनाव अंतिम चरण में पहुंच गया है। 29 फरवरी व एक मार्च को हर जिले में पर्यवेक्षक मीटिंग लेकर रायशुमारी ली जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री व पार्टी को सौंपेंगे। जिला अध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी। यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का। वे सोमवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
बराला ने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें मजबूत कार्यकर्ताओं के बल पर संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ और मंडल स्तर तक बिना किसी भेदभाव होते हैं। मंडल अध्यक्षों के चयन के बाद पार्टी नेतृत्व स्थानीय स्तर पर रायशुमारी करके जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की तैयारी में लगा है। इसके लिए 22 जिलों में 22 प्रमुख कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है, इस विषय को लेकर चंडीगढ़ में उन प्रमुख कार्यकर्ताओं की सीएम व संगठन के पदाधिकारी मीटिंग ले चुके हैं जिनको फीडबैक देना है। सभी जिलों में वरिष्ठ पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक के तौर पर भेज कर जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए रायशुमारी ली जाएगी। इसके लिए 29 फरवरी एवं 1 मार्च को सभी जिलों में एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी। पर्यवेक्षक जो भी फीडबैक आयेगा, उसे प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगा। इसके आधार पर ही जिला अध्यक्षों को जल्द ही निर्वाचित कर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के चयन के सवाल पर बराला ने कहा कि, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव व सुनील देवधर ने प्रदेश स्तर पर अपनी रायशुमारी पूरी कर ली है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी होगी। अब केंद्रीय नेतृत्व को नए अध्यक्ष का फैसला करना है।
नई आबकारी नीति को लेकर पूछे गए एक सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष बराला ने कहा कि इस नीति पर जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं उन सभी बिंदुओं पर मैंने स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की है। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत जो घर में शराब की पेटी रखने की बात सामने आ रही है कहीं न कहीं इसका दुरुपयोग हो सकता है। हालांकि यह नीति नई नहीं है फिर भी हमने समाज हित में सरकार से आग्रह किया कि इस पर एक बार फिर से विचार किया जाए।
ट्रंप के दौरे से विश्व की राजनीति पर पड़ेगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर बराला ने कहा कि इस दौरे से भारत ही नहीं अपितु देश-विदेश की राजनीति की दशा व दिशा पर असर पड़ेगा। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है। वहीं, बजट के सवाल पर बराला ने कहा कि अबकी बार का बजट आम जनता के हक का होगा, जो अंत्योदय का भाव अपने अंदर समेटे हुए होगा। बजट में गरीब की भलाई के लिए और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारी योजनाएं समाहित होंगी। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक जिला महामंत्री धर्मवीर शर्मा जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह हुड्डा भी उपस्थित रहे।