Coronavirus in Haryana: रेवाड़ी में छह संदिग्ध मामले आए सामने, अब तक 29 मरीज पॉजिटिव

 


Coronavirus in Haryana: रेवाड़ी में छह संदिग्ध मामले आए सामने, अब तक 29 मरीज पॉजिटिव


हरियाणा में लॉकडाउन के आठवें दिन रेवाड़ी जिले में एक साथ छह संदिग्ध मामले सामने आए। इनमें से चार लोग कश्मीरी हैं। मंगलवार की रात को तबीयत बिगड़ने पर एक महिला सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिए हैं।


 

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित सेक्टर-6 में चार कश्मीरी रह रहे थे। दो दिन पहले दिल्ली से एक और व्यक्ति उनके पास आकर रहने लगा। मंगलवार की शाम इनमें से दो की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में सभी को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह पांचों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए।

दूसरी ओर, यूपी निवासी एक महिला धारुहेड़ा में रहती थी। करीब पांच दिन पहले वह गुजरात से लौटी थी। बुधवार सुबह महिला की तबीयत बिगड़ गई। कोरोना लक्षण पाए जाने पर इस महिला को भी तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और जांच के लिए इसके सैंपल भेज दिए गए। बता दें कि रेवाड़ी में इससे पहले 15 सैंपल लिए गए हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।