कोरोना वायरसः लॉकडाउन में कोलकाता से एक कंपनी के कैंटर में भिवानी पहुंचे 31 लोग, मचा हड़कंप
देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कोलकाता से हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके एक कंपनी के कैंटर में 31 लोग भिवानी पहुंच गए। भिवानी-रोहतक मुख्य मार्ग पर हुन्नामल प्याऊ पर लगे औद्योगिक पुलिस थाना के नाके पर बुधवार सुबह कैंटर को जांच के लिए रोका गया। कैंटर खुलवाया गया तो उसके अंदर 31 लोग ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। इनमें तीन महिलाएं और चार छोटे बच्चे भी शामिल थे।
पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग भिवानी, हिसार, हांसी, जींद और राजस्थान की सीमा से लगे गांवों के रहने वाले हैं। सभी कोलकाता में गद्दे बनाने की कंपनी में काम करते थे और उसी कंपनी के कैंटर से घर लौट रहे थे। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि हजारों किलोमीटर के सफर के दौरान इन लोगों को क्या किसी ने नहीं रोका?
मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र सिंह और औद्योगिक पुलिस थाना एसएचओ विक्रम जोनसन मौके पर पहुंचे और सभी को जिला सामान्य अस्पताल में जांच के लिए लाया गया।